Sunday, June 18, 2023

गृह मंत्री अनिल विज का भावुक बयान: "आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं"

 


अम्बाला, 17 जून: शनिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने माथा टेककर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और उपस्थित संगत से अपनी भावनाएं साझा कीं। इस अवसर पर उनके चढ़दी कला और देह आरोग्यता के लिए श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया था, जिसका भोग आज डाला गया।

गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं, वरना मैं तो धरती का एक छोटा सा परिंदा हूं। कभी उंचा उड़ने की ख्वाहिश नहीं की, लेकिन अब ये सोचता हूं कि यदि मैं काम अधूरा छोड़कर चला जाता तो बहुत शर्मिंदा होता। आपकी दुआओं से ही मैं वापस आया हूं।”

उन्होंने कहा, “मैंने पिछले 48 घंटों में यहां पर जो पाठ रखा गया, और जिस श्रद्धा और भावना से आपने यह कार्य किया है, उसके लिए मैं और मेरा परिवार सदा आपका आभारी रहेगा।” गृह मंत्री ने यह भी कहा कि वह कभी भी किसी कार्य में खड़े होते हैं, तो सिर्फ दूसरों की सेवा के लिए ही प्रार्थना करते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य है कि उन्हें लोगों की सेवा का आशीर्वाद मिलता रहे और उनकी एक-एक सांस और खून का कतरा लोगों की भलाई के लिए लग जाए।

उन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने गंभीर रूप से बीमार होने का उल्लेख करते हुए कहा, “कोरोना काल में मेरी वापसी की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से मैं वापस आया हूं। आपकी दुआओं से ही मैं आज जिंदा हूं।”

विज ने संगत से कहा, “आपकी दुआएं एक पावर स्टेशन की तरह हैं, जो हमें काम करने की ताकत देती हैं। इन दुआओं की ताकत से ही मैं काम करता हूं और प्रेरित होता हूं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकें।”

उन्होंने यह भी कहा, “वो सर क्या सर है जो हर दर पर झुक जाए, और वो दर क्या दर है जहां हर सिर न झुक जाए। पंजोखरा साहिब ऐसा दर है जहां सबका सिर झुकता है और यहां से लोग अपनी झोलियां भर-भर कर ले जाते हैं। यहां पर गुरु महाराज की इतनी कृपा है कि यहां आने से व्यक्ति को शांति, शक्ति, ज्ञान, और परोपकार की प्रेरणा मिलती है।”

इस अवसर पर हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बी.एस. बिन्द्रा, सुदर्शन सहगल, टी.पी. सिंह, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पराशर, अजय बवेजा, सुरेन्द्र तिवारी, जसबीर जस्सी, पंजोखरा साहिब गुरूद्वारा के मैनेजर कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष कुलविन्द्र सिंह, जत्थेदार बाबा बूटा सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरेश द्रविड़ पर दर्ज राजद्रोह के मुकदमे की तफ्तीश शिक्षक तालमेल कमेटी पहुंची थाने

  कैथल । शिक्षक तालमेल कमेटी द्वारा 8 सितंबर 2022 को  चिराग योजना ,  ट्रांसफर पॉलिसी  और  नई शिक्षा नीति  के विरोध में  राज्यमंत्री कमलेश ढा...