अम्बाला: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी हाई कमान के आदेश पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक मांगपत्र उप-मंडल अधिकारी (ना.) अंबाला को सौंपा। इस संबंध में जिला अध्यक्ष भूषण पतरेहड़ी ने बताया कि देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को खंडित किए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि ताजा घटना महाराष्ट्र राज्य के परभीणी क्षेत्र की है, जहां बाबा साहेब की प्रतिमा को जातिवादी और असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया है।
बसपा ने अपने मांगपत्र के माध्यम से भारत सरकार और प्रदेश सरकारों से अपील की है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तो बसपा कार्यकर्ता संविधान निर्माता के सम्मान और देश के संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर भाई विशाल गुज्जर (प्रदेश प्रभारी), भाई करनैल सिंह नगला (प्रदेश सचिव), अरुण कुमार मंडोर (जिला उपाध्यक्ष अंबाला), सुनील सोनू (विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष), मुकेश जलबेहड़ा (जिला संगठन सचिव), रविंद्र धीमान (जिला प्रभारी), ओम प्रकाश कश्यप, पवन कुमार, मलकीत सिंह भानोखेड़ी, कृष्णदास मेहमी और अन्य बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।